छत्तीसगढ़ में भालुओं के हमले में एक लड़की समेत दो लोगों की मौत, चार अन्य घायल

bear 171557098742816 9 QJVKIU

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में भालुओं के हमलों में एक लड़की समेत दो लोगों की मौत हो गई तथा चार अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि 24 घंटे के दौरान जिले के बेलझिरिया गांव में भालुओं ने दो बार हमला किया। इस हमले में विद्या केवट (13) और सुक्कूल प्रसाद (32) की मौत हो गई तथा चरणसिंह खेरवार और रामकुमार घायल हो गए।

भालुओं के हमले में घायल 

उन्होंने बताया कि जिले के करगीकला गांव में भालुओं के अन्य हमले में सेवक लाल यादव और सेमलाल गोंड घायल हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार शाम को बिहान लाल केवट की बेटी विद्या बकरी चराने अपने घर से खेत की ओर गई थी, इस दौरान उसका सामना भालू से हो गया और उसने लड़की पर हमला कर दिया।

उन्होंने कहा कि इस घटना में लड़की की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह बेलझिरिया गांव के ही निवासी चरणसिंह, रामकुमार और सुक्कुल प्रसाद मशरूम एकत्र करने करीब के खेत में गए थे, इस दौरान भालू ने उनपर पर हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि इस घटना में सुक्कूल प्रसाद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी ग्रामीणों को मिली तो उन्होंने चरण सिंह और रामकुमार को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि इसी तरह की एक अन्य घटना में भालू ने करगीकला गांव में खेत देखने गए ग्रामीण सेवक लाल यादव और सेमलाल गोंड पर हमला कर दिया। इस हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरवाही वन मंडल में पिछले डेढ़ माह में भालुओं के हमले के 20 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं।

यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर के बर्थडे पर रोमांटिक हुईं आलिया भट्ट, इस अंदाज में लुटाया प्यार