बढ़ते डिजिटल दौर और वीडियो कंटेंट की प्रासंगिता को देखते हुए राइटर्स कम्युनिटी के संस्थापक ने एक नई शुरुआत की है। राइटर्स कम्युनिटी के संस्थापक अंकित देव अर्पण ने बताया कि वर्ष 2022 में उन्होंने सोचा था कि छात्रों के मन में कई शंकाएं होती हैं, लेकिन उनके समाधान हेतु कोई विशेष मंच नहीं है। इसी लिए उन्होंने संवाद की परिकल्पना की थी कि इन संशयों के समाधान हेतु संवाद मंच की स्थापना हो, और इस मंच से आम जनों, युवाओं, छात्रों इत्यादि को सीधा लाभ हो। इन्हीं विषयों को सोचते हुए विगत 5 दिसंबर को संवाद कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
Samvaad Talk Series श्रृंखला के पहले चरण में अपने विचारों को साझा करने हेतु मिनिस्ट्री ऑफ स्किल के पूर्व डायरेक्टर एवं ‘ट्रांसफॉर्मिंग जर्नी ऑफ माइंड’ बिमल कुमार सिकदर, ITBP के प्रवक्ता तथा ‘भाषा संशय शोधन’ एवं ‘शब्द संधान’ के लेखक, भाषा विज्ञानी कमलेश कमल, सेवा निवृत कृषि पदाधिकारी एवं पुस्तक ‘अभियान: एक नई सोच, एक नई उड़ान’ के लेखक राजन बालन, तथा हिन्दुस्तानी भाषा अकादमी के अध्यक्ष एवं दिल्ली भाषा अकादमी के केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य एवं ‘जिंदगी कुछ यूं ही’ सुधाकर पाठक ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों के ऐसे प्रश्न जो वे कभी नहीं पूछ पाते हैं, या जिसका उत्तर जानना चाहते हैं उनके उत्तरों तक पहुंचना, सफलता के पीछे की कहानियों को जानना, एवं संघर्ष के दौरान की जा रही गलतियों से बचना है। राइटर्स कम्युनिटी एवं कैवल्य प्रकाशन के संस्थापक अंकित देव अर्पण ने बताया कि संवाद की पहली चर्चा उन्होंने 3 दिसंबर 2022 को राजस्थान सिविल सेवा में अपनी सेवाएं दे रहे प्रदीप जांगिड से की थी, एवं उन्होंने ही इस कार्यक्रम की पहली रूपरेखा तैयार की थी। जिसका प्रतिफल है कि आज इसकी शुरुआत हो गई है। लोगों को भी इस कार्यक्रम में अत्यंत रुचि है, और सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोग अपने प्रश्न पूछ रहे हैं।
उन्होंने आगे बताया कि इस पहली श्रृंखला के बाद आगे भी यह क्रम जारी रहेगा, एवं अलग अलग व्यक्तित्वों से जुड़कर उनसे चर्चा की जाएगी।
संवाद श्रृंखला के अगले चरण में विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में इसका आयोजन किया जाएगा, जहां छात्रों के पास अवसर होगा कि पैनल से वे सीधा अपना प्रश्न पूछ सकते हैं, एवं उन्हें त्वरित समाधान भी प्राप्त होगा। कई बार कार्यक्रमों के केवल मंच द्वारा ही अपनी बातें रखी जाती हैं, इससे आम जनों के मन के प्रश्न दब जाते हैं।
लेकिन इस कार्यक्रम में दोनों ओर की बातें सुनी और समझी जाएंगी इस लिए यह एक विशेष मंच सिद्ध होगा। अंकित देव अर्पण ने बताया कि संवाद श्रृंखला के सफल संचालन के पीछे राइटर्स कम्युनिटी की पूरी टीम का योगदान है, और इसमें राइटर्स कम्युनिटी की CEO शिल्पी कुमारी, मैनेजर चंद्रभूषण कुमार के अतिरिक्त टेक्निकल टीम के हेड मानस श्रीवास्तव और उनकी पूरी टीम ने अपना सहयोग दिया है, जिसके फलस्वरूप पहली श्रृंखला तैयार हुई है।