छात्रों से पांच लाख फीस लेने के बाद FIITJEE हुआ बंद, अब दूसरे कोचिंग सेंटर भी रेडार पर
January 19, 2025
FIITJEE : गाजियाबाद में FIITJEE कोचिंग सेंटर बंद होने के बाद अब अन्य कोचिंग और स्कूलों की जांच शुरू हो गई है। इनका निरीक्षण कर कमियां दूर करने और बिना मान्यता के चल रहे संस्थानों पर उचित कार्रवाई की जाएगी