छा गए बुमराह… लाबुशेन को आउट कर सीरीज में पूरा किया 32वां शिकार

india vs australia 5th test day 2 live score 2025 01 4961f2d848c9d287f2b457894b04662e 3x2 hJ7clW

IND Vs AUS 5th Test Day 2 Live Cricket Score and Updates: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 5वें टेस्ट में आमने सामने हैं. 5 मैचों की सीरीज का आज दूसरा दिन है. भारतीय टीम पहली पारी में 185 रन पर ढेर हो गई थी. पहले दिन का खेल खत्म होने पर जसप्रीत बुमराह ने ओपनर उस्मान ख्वाजा को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटका दे दिया. पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने सटंप्स पर 1 विकेट पर 9 रन बना लिए थे.आज भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के बाकी बचे विकेट जल्द आउट करना चाहेंगे ताकि मेजबानों को बड़ी बढ़त हासिल ना हो सके. इसके लिए सुबह का पहला सेशन अहम होगा. बुमराह ने दूसरे दिन के खेल की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की है. मार्नस लाबुशेन को आउट कर बुमराह ने इस सीरीज में अपना 32वां शिकार पूरा किया .