Alt Balaji Gandi Baat: ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज ‘गंदी बात’ को लेकर मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। दो दिन पहले POCSO एक्ट मामले में मुंबई पुलिस ने एकता कपूर और उनकी मां का बयान दर्ज कर आज (गुरुवार) को फिर से बुलाया था, लेकिन मां-बेटी पूछताछ के लिए नहीं पहुंची। शिकायतकर्ता शेरा पुरोहित ने एकता के इस रवैया पर उन्हें घमंडी बताया, शेरा ने कहा कि एकता कपूर से राष्ट्रीय पुरस्कार छीन लेना चाहिए।
रिपब्लिक भारत से बात करते हुए शेरा पुरोहित ने कहा कि ‘एकता कपूर ने जाहिर कर दिया कि उनको पुलिस प्रशासन का कोई डर नहीं है। क्योंकि उनके पास राष्ट्रीय पुरस्कार की ताकत है, उन्हें अहंकार है कि कोई भी कानून उनका कुछ नहीं कर सकता। हमें इस मामले को दर्ज कराने में साढ़े तीन साल लगे। हमारी मांग है कि एकता कपूर के खिलाफ कार्रवाई हो और उनको गिरफ्तार किया जाए।’
‘एकता कपूर को मिल रहा फायदा’
शिकायतकर्ता शेरा पुरोहित ने कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 18 OTT को बंद किया है, आखिर क्यों एकता कपूर के OTT को बंद नहीं किया गया? उन्होंने आरोप लगाया कि एकता कपूर को सेलिब्रिटी होने का फायदा मिल रहा है। हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द उनको गिरफ्तार किया जाए और उनको मिला राष्ट्रीय पुरस्कार भी वापस लिया जाए। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाए है कि एकता और शोभा द्वारा बनाई गई ‘गंदी बात’ सीरीज के सीजन 6 के एपिसोड में नाबालिग लड़कियों के अश्लील सीन्स दिखाए गए हैं। हालांकि फिलहाल विवादित एपिसोड OTT प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नहीं है।
अल्ट डिजिटल ने खारिज किए आरोप
पिछले हफ्ते अदालत के आदेश पर मां-बेटी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था और उन्हें जांच का सामना करने के लिए नोटिस जारी किया गया है। अल्ट डिजिटल मीडिया एंटरटेनमेंट लिमिटेड ने अपनी सफाई में कहा कि कंपनी द्वारा नाबालिगों को शामिल करने का कोई भी आरोप सही नहीं है। अल्ट बालाजी टेलीफिल्म लिमिटेड की ओर से जारी बयान के अनुसार, शोभा और एकता दैनिक संचालन में शामिल नहीं हैं। अलग-अलग टीम रणनीति में शामिल हैं। अल्ट डिजिटल मीडिया एंटरटेनमेंट लिमिटेड ने आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि वे कानूनों का पालन करते हैं।
ये भी पढ़ें: Bihar की बल्ले-बल्ले, मोदी सरकार ने खोला खजाना, रेल के लिए 4553 करोड़; छठ के लिए 7000 स्पेशल ट्रेन