Sambit Patra attack Rahul Gandhi: महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार थमने से पहले आज (18 नवंबर) को सियासत और तेज होती दिखी। BJP के ‘एक हैं तो सेफ हैं’ के नारे पर हमला करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में तिजोरी लेकर पहुंच गए और इसका मतलब भी समझाया, जिस पर अब BJP की ओर से पलटवार किया गया है।
मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तिजोरी लेकर पहुंचे राहुल गांधी ने उसमें से ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर निकाला, जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बिजनेस टायकून गौतम अडानी की तस्वीर थी।
‘बालासाहेब कांग्रेस ने राहुल का नाम रखा था छोटा पोपट’
BJP नेता संबित पात्रा ने राहुल गांधी की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस को बहुत ही निम्न स्तर का बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी को ‘तिजोरी’ लाना और उसके इर्द-गिर्द ड्रामा करना शोभा नहीं देता। उन्होंने राहुल पर तंज कसते हुए आगे कहा, ‘छोटा पोपट ने किया है कांग्रेस चोपट’।
‘जिन्होंने सालों से भारत की ‘तिजोरी’ को लूटा…’
संबित पात्रा ने कहा कि बालासाहेब ठाकरे ने अपने एक इंटरव्यू में राहुल गांधी को ‘पोपट’ नाम दिया है। जो लोग कई सालों से ‘तिजोरी’ लूट रहे हैं, वे अब ‘तिजोरी’ का मतलब सुरक्षित मानते हैं। इस परिवार ने सालों से भारत की ‘तिजोरी’ को लूटा है। उन्होंने (गांधी परिवार ने) कई घोटाले करके भारत को लूटा है।
‘गांधी परिवार की तिजोरी में बंद है घोटालों का पैसा’
BJP प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, ‘तिजोरी में सेंध मारने वालों सेफ का मतलब तिजोरी समझा। गलती किसी की नहीं… गलती उस खानदान की है, जिसने बार-बार तिजोरी में सेंध मारी। जिन्होंने बार-बार घोटालों पर घोटाले कर हिंदुस्तान को लूटा। नेशनल हेराल्ड केस में 5 हजार करोड़ का घोटाला, 2G मामले में 1 लाख 46 हजार करोड़ का घोटाला, एंट्रिक्स-देवास केस में 1 हजार करोड़, कोल स्कैम में 10 लाख करोड़ का घोटाला और अगस्ता-वेस्टलैंड केस में 3600 करोड़ का घोटाला… इन घोटालों के सारे पैसे गांधी परिवार की तिजोरी में बंद हैं। नेशनल हेराल्ड मामले में मां (आरोपी नंबर वन) हैं और बेटा (आरोपी नंबर दो) जमानत पर बाहर हैं।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बंटेंगे तो कंटेंगे’ के बाद पीएम मोदी ने ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का नारा दिया था, जो चुनाव के दौरान काफी सुर्खियों में बना हुआ है। राहुल गांधी ने उनके इसी बयान पर हमला करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तिजोरी लेकर आए थे।
यह भी पढ़ें: ‘BJP-RSS वाले जहरीला सांप… इन्हें मार डालो’, मल्लिकार्जुन खड़गे के बिगड़े बोल, इस बयान पर संग्राम!