जंगली हाथियों के हमले में एक व्यक्ति की मौत, शौच के लिए जाते वक्त कुचला

recovered elephant tusks 1721376449715 16 9 8gHePS

MP News: मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (बीटीआर) के बफर जोन के बाहर शनिवार को जंगली हाथियों के हमले में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान रामरतन यादव (65) के रूप में हुई है। बीटीआर के अधिकारी ने बताया, “आज सुबह जब वह रिजर्व के बाहर शौच के लिए गए थे तो जंगली हाथियों ने उन्हें कुचल दिया।’’

तीन दिनों में दस हाथियों की मौत

उमरिया के मंडल वन अधिकारी (डीएफओ) विवेक सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को फोन पर बताया कि यह घटना देवरा गांव में हुई। इस सप्ताह की शुरुआत में तीन दिनों के अंतराल में बीटीआर में दस हाथियों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को रिजर्व (बीटीआर) के खितोली रेंज के अंतर्गत सांखनी और बकेली में चार जंगली हाथी मृत पाए गए, जबकि बुधवार को चार और बृहस्पतिवार को दो की मौत हो गई।

13 सदस्यीय झुंड में केवल तीन हाथी जीवित 

अधिकारियों ने पहले बताया था कि 13 सदस्यीय झुंड में से अब केवल तीन हाथी ही जीवित हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या व्यक्ति को शेष तीन हाथियों ने मारा है, तो अधिकारी ने कहा कि उनकी पहचान का पता लगाना मुश्किल है।

बीटीआर के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि झुंड के शेष तीन हाथी कटनी जिले के वन क्षेत्र की ओर बढ़ते देखे गए। वन अधिकारी ने कहा, “यह गतिविधि असामान्य है क्योंकि बीटीआर में पहले कभी ऐसा नहीं देखा गया है।” बीटीआर पूर्वी मध्यप्रदेश के उमरिया और कटनी जिलों में फैला हुआ है।

यह भी पढ़ें: ‘गारंटी’ पर बोल कर बुरे फंसे खड़गे, BJP का पलटवार- सत्ता में आते ही कांग्रेस खजाना खाली कर देती है

 

प्रातिक्रिया दे