
Donkey Route: पंजाब के ठाकरवाल गांव के रहने वाले रकींदर सिंह’डंकी रूट’ से अवैध रूप से अमेरिका पहुंचे थे। अमेरिका से वापस भारत भेजे गए रकींदर सिंह ने अपने सफर की जो आपबीती सुनाई वो दिल दहला देने वाली है। उन्होंने बताया, यह सफर पनामा के जानलेवा जंगलों, खतरनाक सड़कों और मैक्सिकन दीवार को पार करने की कोशिशों से भरी थी। उसके साथ सफर करने वाले लोग भी बीच-बीच में मौत के मुंह में समा रहे थे