जंगल में शूटिंग प्रैक्टिस, अमित के खाते में पैसे… बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में सुलझी कई गुत्थी

baba siddique murder latest updates 1728784486326 16 9 Uc1iqd

Baba Siddique Murder Case: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में ताजा घटनाक्रम में आरोपी अमित हिसामसिंह कुमार को गुरुवार को अदालत ने 4 नवंबर तक मुंबई क्राइम ब्रांच की हिरासत में भेज दिया है। पूछताछ के दौरान अमित ने बताया कि उसे हत्या की साजिश के बारे में पूरी जानकारी थी। मुंबई पुलिस ने बताया कि चौथे आरोपी जीशान अख्तर ने अमित से कहा था कि कोई उसके (अमित) खाते में पैसे भेजेगा और उसे वह पैसे निकालकर जीशान अख्तर को देने हैं।

29 वर्षीय अमित हिसामसिंह कुमार हरियाणा के कैथल जिले का रहने वाला है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103(1), 109, 125, 3(5), 336(2), 337 और 61(2) के साथ-साथ आर्म्स एक्ट की धारा 3, 5, 25 और 27 और एमपी एक्ट (निर्मल नगर फायरिंग केस) की धारा 37 और 135 के तहत दर्ज मामले में अमित कुमार का भी नाम है।

शूटर्स ने हत्या से पहले जंगल में की थी प्रैक्टिस

मुंबई क्राइम ब्रांच के मुताबिक, महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल शूटर्स ने हमला करने से पहले कम से कम 5 ट्रेनिंग सेशन पूरे किए थे। उन्होंने खुलासा किया कि शूटर्स ने कर्जत-खोपोली रोड के किनारे एक जंगल में शूटिंग की प्रैक्टिस की थी। मुंबई पुलिस ने कहा कि शूटर्स ने कर्जत-खोपोली रोड पर एक झरने के पास पलासदारी गांव के पास एक पेड़ पर गोली चलाकर प्रैक्टिस की। पुलिस ने कहा कि संदिग्धों ने सितंबर में अपने ट्रेनिंग सेशन के दौरान पेड़ पर 5 से 10 राउंड के बीच फायरिंग की थी।

सिद्दीकी हत्याकांड में अब तक 11 गिरफ्तार

12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा ईस्ट में बाबा सिद्दीकी को उनके बेटे के दफ्तर के बाहर गोली मार दी गई थी, जिससे उनके सीने में दो गोलियां लगीं। उन्हें इलाज के लिए मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। मामले में बुधवार को अमित कुमार के पकड़े जाने के साथ एनसीपी नेता की हत्या के सिलसिले में 11 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें: बाबा सिद्दीकी हत्या: पुणे से तीन और आरोपियों की गिरफ्तारी