
Viral Video: महाराष्ट्र के ठाणे से एक चौंका देने वाला सामने आया है, जहां एक नशे में धुत्त रिक्शा ड्राइवर ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी की जमकर पिटाई कर दी। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, रिक्शा ड्राइवर नशे में धुत्त था। उस पर आरोप है कि उसने एक महिला की स्कूटी को टक्कर मार दी। इसकी जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी पहुंचा और रिक्शा ड्राइवर को पुलिस थाने ले जाने का प्रयास किया। इसी बात पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी और रिक्शा ड्राइवर की बीच तीखी बहस हो गई। इस दौरान रिक्शा ड्राइवर ने कथिततौर पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और गाली-गलौच करने लगा। बहस इतनी बढ़ गई कि दो-तीन रिक्शा ड्राइवरों ने मिलकर पुलिसकर्मी की पिटाई कर दी। इतना ही नहीं पहले ट्रैफिक पुलिस को थप्पड़ जड़े और फिर उसे धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया।
हिरासत में लिया गया रिक्शा ड्राइवर
यह पूरा मामला ठाणे जिले के उल्हासनगर में का है, जो 6 सितंबर का बताया जा रहा है। फिलहाल मामले में रिक्शा ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है।
महाराष्ट्र से एक और मामला आया था सामने
इससे पहले भी महाराष्ट्र से ऐसे ही कई मामले सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र के मुंबई में रविवार शाम (1 सितंबर) को कथित तौर पर नशे में धुत एक व्यक्ति ने ‘बेस्ट’ बस चालक से झगड़े के दौरान गाड़ी की ‘स्टीयरिंग’ पकड़ ली। इसकी वजह से बस का संतुलन बिगड़ गया और नौ पैदल यात्री उसकी चपेट में आ गए। इस घटना में घायल नौ पैदल यात्रियों में तीन की हालत गंभीर बताई गई।
नशे में धुत शख्स ने पकड़ ली थी स्टीयरिंग, नौ घायल
एक अधिकारी ने जानकारी दी कि शराब के नशे में धुत एक यात्री का बस चालक से झगड़ा हो गया। जब बस लालबाग में स्थित गणेश टॉकीज के पास पहुंची तो उसने अचानक स्टीयरिंग पकड़ ली, जिससे गाड़ी ड्राइवर के नियंत्रण से बाहर हो गई। उन्होंने आगे बताया कि बस ने दो मोटरसाइकिल, एक कार को और कई पैदल यात्रियों को टक्कर मार दी, जिससे नौ लोग घायल हो गए। इनमें से तीन की हालत गंभीर है।
यह भी पढ़ें: हरियाणा की जिस सीट से चुनाव लड़ेंगी विनेश फोगाट, आखिर क्या है उससे खास कनेक्शन? जानें