Car Prices Set to Rise in 2025: कार कंपनियों नए साल पर ग्राहकों को झटका देने की तैयारी में है। मारुति सुजकी से लेकर टाटा मोटर्स तक, हुंडई से लेकर बीएमडब्लू तक लगभग सभी प्रमुख कार कंपनियों ने जनवरी 2025 से अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। यह बढ़ोतरी 2 से 4 फीसदी के बीच है। कार कंपनियों ने इस बढ़ोतरी के पीछे बढ़ते इनपुट लागत, ऑपरेशनल खर्च और ट्रांसपोर्टेशन चार्जेज जैसी वजहों को गिनाया