
CJI DY Chandrachud: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ अक्सर अपनी दिलचस्प टिप्पणियां के चलते सुर्खियां बटोरते हैं। वह कई बार वकीलों की क्लास भी लगाते नजर आए हैं। अब CJI चंद्रचूड़ का एक वीडियो और वायरल हो रहा है, जिसमें वह AI वकील से सवाल करते नजर आ रहे हैं।
CJI ने AI वकील से मृत्युदंड यानी Death Penalty से जुड़ा एक सवाल किया, जिसके जवाब से वह काफी इंप्रेस दिखे।
AI वकील से CJI का सवाल
गुरुवार (7 नवंबर) को चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ सुप्रीम कोर्ट में राष्ट्रीय न्यायिक संग्रहालय और अभिलेखागार (NJMA) के उद्घाटन समारोह में पहुंचे थे। उनके साथ देश के अगले चीफ जस्टिस संजीव खन्ना भी मौजूद थे। इस दौरान उनका सामना AI वकील से हुआ। उन्होंने AI वकील से सवाल किया। CJI ने पूछा, “क्या भारत में मृत्युदंड की संवैधानिक है?”
जवान सुन चेहरे पर आ गई मुस्कान
CJI के सवाल के AI वकील ने कहा, “हां, भारत में मृत्युदंड संवैधानिक है। हालांकि वह दुर्लभतम मामलों में ही दी जाती है, जहां अपराध असाधारण रूप से जघन्य है और ऐसी सजा की जरूरत है।” अपने सवाल का AI वकील का ये जवाब सुन CJI चंद्रचूड़ दंग रह गए और उनके चेहरे पर मुस्कान आ गई। वहीं वहां मौजूद अन्य लोग तालियां बजाने लगे।
उद्घाटन समारोह में क्या बोले CJI?
उद्घाटन समारोह में चीफ जस्टिस ने कहा कि नया म्यूजियम सुप्रीम कोर्ट के चरित्र और देश के लिए इसके महत्व को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि संग्रहालय युवा पीढ़ी के लिए एक संवादात्मक जगह बने।
CJI ने कहा कि हम चाहते हैं कि स्कूलों और कॉलेजों के युवा, बच्चे और नागरिक… जो जरूरी नहीं कि वकील और न्यायाधीश हों, वह यहां पर आएं और उस हवा में सांस लें जो कोर्ट में हम हर दिन लेते हैं, उसे महसूस करें। इससे उन्हें कानून के शासन के महत्व और न्यायाधीशों-वकीलों के रूप में हम सभी द्वारा किए जाने वाले काम का जीवंत अनुभव मिलेगा।
जान लें कि CJI डीवाई चंद्रचूड़ का रिटायर हो रहे हैं। उनका कार्यकाल 10 नवंबर को समाप्त हो रहा है। उनकी जगह अब सुप्रीम कोर्ट के सीनियर मोस्ट जज जस्टिस संजीव खन्ना भारत के मुख्य न्यायाधीश होंगे।
यह भी पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई को स्टार बनाकर टीशर्ट बेचने वाली कंपनियां बुरी फंसी, कई कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज