Haryana Election: हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आते ही विवाद खड़ा हो गया है। कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में नूंह हिंसा के आरोपी, जेल में बंद अपराधी, धोखाधड़ी और जमीन कब्जाधारी नेताओं को टिकट दिया है। इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी हमलावर हो चुकी है। बीजेपी ने हुड्डा परिवार को लेकर भी प्रहार किया है और कहा कि जब CLU गैंग की चलाई चल रही हो तो सौ खून माफ।
हरियाणा विधानसभा चुनाव के जरिए राज्य में पार्टी को पुनर्जीवित करने की लड़ाई लड़ रही कांग्रेस ने कई आरोपियों को टिकट दिए हैं, जिन पर अलग-अलग केस चल रहे हैं। बीजेपी ने कहा- ‘पहली लिस्ट में ही बापू-बेटे (भूपेंद्र यादव-दीपेंद्र यादव) ने ईडी वाले को भी राजी कर दिया और सीडी वाले को भी। यहां तक की फ्लैट के नाम पर हजारों लोगों को लूटने वाले की भी टिकट काटने की हिम्मत ना हुई। जब CLU गैंग की चलाई चल रही हो तो सौ खून माफ।’
यह भी पढ़ें: हरियाणा की जिस सीट से चुनाव लड़ेंगी विनेश, आखिर क्या है उससे कनेक्शन?
बीजेपी ने गिनाए नाम
हरियाणा में सत्ता बरकरार रखने के लिए संघर्ष कर रही सत्तारूढ़ बीजेपी ने इन नेताओं के नाम भी गिनाए हैं। भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस की लिस्ट के बाद ‘X’ पर लिखा- ‘हमें लगा मैदान में आएंगे, लेकिन ये तो जेल के अंदर से ही चुनाव लड़ेंगे।’
जेल में बंद नूंह हिंसा का आरोपी मामन खान को टिकटजेल में बंद अपराधी सुरेंद्र पंवार को फिर टिकटजेल में बंद धर्म सिंह छोकर को टिकटकरोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले राव दान सिंह को टिकटगुर्जरों की छाती पर पैर रख वोट मांगने वाले नीरज शर्मा को टिकटजमीन कब्जाधारी, दलित अत्याचारी भूपेंद्र हुड्डा को टिकट
28 मौजूदा विधायकों को कांग्रेस ने टिकट दिया
कांग्रेस ने 6 सितंबर को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 32 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की। 32 में से 28 उम्मीदवार मौजूदा विधायक हैं। कांग्रेस ने बीजेपी नेता और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को मात देने के लिए लाडवा से मेवा सिंह को मैदान में उतारा है। अन्य उम्मीदवारों में पार्टी ने रोहतक से भारत भूषण बत्रा, बादली से कुलदीप वत्स, रेवरी से चिरंजीव राव और फरीदाबाद एनआईटी से नीरज शर्मा को मैदान में उतारा है। पार्टी ने सोनीपत से सुरेंद्र पंवार को भी मैदान में उतारा है। उन्हें प्रवर्तन निदेशालय ने जुलाई में कथित अवैध खनन से जुड़े मनी-लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था।
कांग्रेस ने नीलोखेड़ी से निर्दलीय विधायक धर्म पाल गोंदर के अलावा शाहबाद सुरक्षित सीट से जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के बागी राम करण की उम्मीदवारी की भी घोषणा की। दोनों हाल ही में कांग्रेस के खेमे में चले गए थे।
यह भी पढ़ें: हरियाणा में आप और कांग्रेस अलग लड़ेंगी चुनाव? कहां फंसा पेंच