Rajasthan News: जयपुर ग्रामीण के कालाडेरा थाना क्षेत्र में सोमवार को जमीन विवाद के चलते एक व्यक्ति ने अपने शरीर पर कथित रूप से केरोसिन छिड़ककर आग लगा ली और आत्मदाह का प्रयास किया।
पुलिस उपाधीक्षक (गोविंदगढ़) राजेश जांगिड़ ने बताया कि सुनार मोहल्ले में एक प्लॉट को लेकर सुभाष सैन और महावीर प्रसाद शर्मा के बीच विवाद है। उन्होंने बताया कि सुभाष सैन के पुत्र दिलीप सैन (35) ने सोमवार शाम को सरपंच और अन्य लोगों पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाते हुए अपने शरीर पर केरोसिन छिड़ककर आग लगा ली और आत्मदाह का प्रयास किया।
जांगिड़ ने बताया कि व्यक्ति को तुरंत स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां से उसे जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों ने 35 प्रतिशत झुलसे व्यक्ति की स्थिति खतरे से बाहर बताई है। अधिकारी ने बताया कि पीड़ित की ओर से तीन दिन पहले दी गई शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं करने पर जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने कालाडेरा थाना प्रभारी नरेश कंवर को लाइन हाजिर कर दिया है।
ये भी पढ़ें- कोलकाता रेपकांड को लेकर डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी, कई अधिकारियों के इस्तीफे की हुई मांग | Republic Bharat