जम्मू कश्मीर के एक गांव में भीषण आग लगने से दर्जनों मकान जल कर खाक

breaking massive fire breaks out at tulail market in bandipora jk 1728843040429 16 9 kJzY2c

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के एक सुदूर गांव में सोमवार को भीषण आग लगने से तीन दर्जन से अधिक मकान जलकर खाक हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

उन्होंने बताया कि घनी आबादी वाले मुलवरवान गांव में दोपहर करीब पौने तीन बजे एक घर में रखे भूसे में आग लग गई और यह आग आस-पास के घरों में भी फैल गई, ज्यादातर मकान लकड़ी से बने थे। उनके अनुसार जिस घर में पहले आग लगी, उसके मालिक ने सर्दियों में मवेशियों को खिलाने के लिए भूसा जमा किया था।

अधिकारियों के मुताबिक पांच दमकल गाड़ियां वरवान तहसील के इस गांव में भेजी गयीं लेकिन वे मौके पर पहुंच नहीं पायीं। उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मी एवं स्थानीय लोग तेजी से फैल रहे इस आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार आग तीन दर्जन से अधिक मकानों तक फैल गयी और पूरे गांव में खतरा पैदा हो गया है। गांव में कुल 90 मकान हैं।