जम्मू कश्मीर में एलओसी पर मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में पांच लोग हिरासत में लिए गए

WhatsApp Image 2023 11 02 169893961580816 9 vFq27m

जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर तलाशी अभियान के दौरान सोमवार को मादक पदार्थों की तस्करी में कथित रूप से शामिल पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।अधिकारियों ने बताया कि इलाके में मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना मिलने के बाद अग्रिम इलाकों में तलाशी अभियान शुरू किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस कर्मियों ने जिले के खारी, अजोटे, देगवार, पुरानी, ​​पुंछ और जरनैली मोहल्ला की घेराबंदी कर दी है। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान मादक पदार्थों की तस्करी में कथित रूप से शामिल पांच लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

यह भी पढ़ें: Sunil Pal: फिरौती की रकम से सेठ की तरह जेवर खरीद रहे थे किडनैपर्स