Tue Oct 01 2024 01:50:04 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)
जम्मू में गुलाम नबी आजाद ने किया मतदान
डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने जम्मू के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। इसके बाद वह अपनी स्याही लगी उंगली दिखाते नजर आए।
Tue Oct 01 2024 01:41:04 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)
वोट जरूर डालें- PM मोदी की जनता से अपील
अंतिम चरण की वोटिंग के दौरान पीएम मोदी ने जनता से मतदान करने की अपील की। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में आज तीसरे और आखिरी दौर का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाने के लिए आगे आएं और अपना वोट जरूर डालें। मुझे विश्वास है कि पहली बार वोट देने जा रहे युवा साथियों के अलावा नारीशक्ति की मतदान में बढ़-चढ़कर भागीदारी होगी।”
Tue Oct 01 2024 01:39:03 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)
वोट का उपयोग सभी को करना चाहिए- गुलाम नबी आजाद
जम्मू में डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा, “10 साल बाद चुनाव हो रहे हैं इसलिए जो लोग कहते थे कि चुनाव नहीं हुए, अब उन्हें मैदान में आकर वोट करना चाहिए। वोट का उपयोग सभी को करना चाहिए।”
Tue Oct 01 2024 01:33:44 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)
J&K Elections: BJP उम्मीदवार विक्रम रंधावा ने की पूजा
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए वोट डालने से पहले BJP उम्मीदवार विक्रम रंधावा ने बावे वाली माता काली मंदिर में प्रार्थना की। उन्होंने कहा, ” मैं माता रानी से आर्शीवाद लेने आया हूं कि माता रानी राष्ट्रवादी ताकतों को मजबूत करें और जम्मू-कश्मीर को एक मजबूत राष्ट्र प्रदेश बनाने के लिए हमें ताकत देना। ये चुनाव जम्मू-कश्मीर को एक नई दिशा में ले जाएंगे। जम्मू-कश्मीर ने इस बार अच्छा निर्णय लेने का फैसला बनाया है। तीसरा चरण भी सकारात्मक की ओर जा रहा है।”
Tue Oct 01 2024 01:31:22 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)
आज पलवल में PM मोदी की चुनावी रैली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिर हरियाणा चुनाव के लिए प्रचार करने मैदान में उतरेंगे। पलवल में वह एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। शाम 4 बजे पलवल के गदपुरी ग्राउंड में उनकी यह रैली होगी।
Tue Oct 01 2024 01:30:55 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)
जम्मू-कश्मीर में आखिरी चरण के लिए वोटिंग
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए आज मतदान का दिन है। आखिरी चरण में 40 सीटों पर 39.18 लाख से अधिक मतदाता 5,060 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें जम्मू की 24 और कश्मीर घाटी की 16 विधानसभा सीटें शामिल हैं। 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित होंगे।