जम्मू-कश्मीर: 370 पर विधानसभा में बवाल के बाद CM अब्दुल्ला बोले- ऐसी आवाज उठे जिसे मरकज नजरअंदाज…

jammu kashmir special status 1730990379551 16 9 SmvwBB

Jammu Kashmir Special Status: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ। धारा 370 को लेकर पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच हाथापाई तक हो गई। बवाल और सियासी संग्राम का ये शोर उस प्रस्ताव के विरोध में हुआ जो एक निशान, एक विधान, एक प्रधान के खिलाफ लाया गया। विधानसभा में एक प्रस्ताव पास किया गया, जिसमें फिर से जम्मू-कश्मीर में धारा 370 बहाल करने की मांग की गई है। हालात इतने बेकाबू हो गये कि विधायकों को काबू में करने के लिए मार्शल बुलाने पड़े। 

बारामूला से लोकसभा सांसद इंजीनियर राशिद के भाई और AIP विधायक खुर्शीद अहमद शेख ने सदन में आर्टिकल 370 का बैनर दिखाया। जिसके बाद पक्ष और विपक्ष के बीच तनातनी शुरु हुई और देखते ही देखते बात धक्का-मुक्की, कपड़ा खींचाई और गुथमगुथ्थी तक आ पहुंची। 5 अगस्त, 2019 को संसद ने प्रस्ताव के जरिये जम्मू-कश्मीर से जुड़ा अनुच्छेद 370 खत्म करते हुए राज्य को दो हिस्सों में बांटते हुए केंद्र शासित प्रदेश घोषित किया था। 5 साल बाद आज भी उसी अनुच्छेद 370 हंगामा जारी है। विधानसभा में अनुच्छेद 370 को फिर से बहाल करने का प्रस्ताव पास कर दिया है। जिसके बाद BJP विधायकों ने वेल में जाकर नारेबाजी की और प्रस्ताव की कॉपियां फाड़ दीं।

सीएम उमर अब्दुल्ला का बयान

जम्मू-कश्मीर सीएम उमर अब्दुल्ला ने विधानसभा में 370 को लेकर हंगामे पर कहा कि ‘मैं चुनाव में बार-बार आपसे कहता रहा कि असेंबली के जरिये हमें पैगाम भेजना है। हमें 370 निरस्त काबिल ए कबूल नहीं है। वो हमारी इजाजत, हमारी मर्जी और हमारे मशवरे के बिना हुआ। जब पहले दिन उसका जिक्र नहीं हुआ तो लोगों ने हमें ताने देने शुरू किए, कहा भूल गए, धोखा दिया, लेकिन हम धोखा देने वालों में से नहीं हैं। हम जानते हैं, किस तरह चीजों को असेंबली के जरिये लाया जाए। ऐसी आवाज उठे जिसे मरकज नजरअंदाज ना कर सके।’

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि ‘विधानसभा में प्रस्ताव पास कर दुनिया को बताया कि हम क्या चाहते हैं, क्या हासिल करके रहेंगे। हमने आपसे वादे किए हैं, उनकी बुनियाद पर हमने आपसे पांच साल हुकूमत की इजाजत हासिल की। इन पांच सालों में हम एक दिन भी जाया नहीं करेंगे, हम आपके लिए मेहनत करते रहेंगे। अब पांच साल के लिए आपको मेहनत करने की जरूरत नहीं, अब मेहनत हम लोग करेंगे।’

विधायकों में हुई हाथापाई

धारा 370 हटाकर कश्मीर में शांति की बात करने वाली बीजेपी सरकार ने अपने वादे पर अमल किया और प्रदेश को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ा दिया। जहां अब पत्थर नहीं बरसते, पाक अपने मंसूबों को अमल नहीं कर पाता। जहां के युवा प्रदेश के विकास की बात करने लगे। वहां अब एक बार फिर 370 वापसी की बात करने वालों की मानसिकता पर सवाल खड़े होता है। सदन में हुआ ये विरोध सिर्फ विरोध तक ही सीमित नहीं रहा, 370 को लेकर पक्ष और विपक्ष के विधायकों में भिड़ंत हुई और बात हाथापाई तक जा पहुंची। बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा बहाल करने संबंधी प्रस्ताव पारित करने को संविधान का गला घोंटने का दुस्साहस करार दिया और गुरुवार को कहा कि विपक्षी INDI गठबंधन का भारत को बांटने का प्रयास कभी सफल नहीं होगा।

ये भी पढ़ें: ‘बटोगे तो कटोगे’, CM योगी के बयान पर नहीं थम रहा बवाल, सपा का नया शिगूफा- गंगा-जमुना तहजीब को ना…