जम्मू स्थित सैन्य शिविर में गोली लगने से एक सैनिक की मौत; सेना ने कहा- यह आतंकी हमला नहीं

jammu kashmir encounter 1724903305453 16 9 HcUf3m

जम्मू स्थित एक सैन्य शिविर में सोमवार को गोली लगने की सैनिक की मौत हो गई। रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने घटना में किसी भी आतंकी पहलू से इनकार किया। इससे पहले घटना के बाद अलर्ट जारी किया गया था और इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया था।

अधिकारियों के अनुसार पंजाब निवासी नायक कुलदीप सिंह जम्मू के बाहरी इलाके में स्थित सुंजवान सैन्य शिविर में संतरी की ड्यूटी कर रहे थे तभी उनके सिर में गोली लग गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई।

घटना में एक सैनिक की जान चली गई- रक्षा प्रवक्ता

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया, ‘‘भारतीय सेना की प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि सुबह जिस घटना में एक सैनिक की जान चली गई, वह आतंकवादी हमला नहीं है। घटना की जांच की जा रही है।’’

सूत्रों ने बताया कि प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि सैनिक ने आत्महत्या की है।

इससे पहले रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया था कि पूर्वाह्न 10 बजकर करीब 50 मिनट पर जम्मू के बाहरी इलाके में स्थित सुंजवान सैन्य स्टेशन पर कुछ गोलियां चली हैं और घटना में एक सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया है।

उन्होंने कहा कि तलाश अभियान शुरू कर दिया गया है तथा आगे की जानकारी जुटाई जा रही है।

आतंकवादी हमले की आशंका के चलते स्थानीय पुलिस का एक ‘स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप’ अन्य टीम के साथ व्यापक तलाशी अभियान में सेना की मदद के लिए घटनास्थल पर पहुंचा।

हालांकि, तलाशी अभियान के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। तलाशी अभियान कई घंटों तक जारी रहा और आसपास के इलाकों के सभी प्रवेश और निकास मार्गों की नाकेबंदी कर दी गई। क्षेत्र की गहन तलाशी के दौरान ड्रोन और खोजी कुत्तों का भी इस्तेमाल किया गया।

आतंकवादियों ने सुंजवान सैन्य शिविर पर किया था हमला

फरवरी 2018 में आतंकवादियों ने सुंजवान सैन्य शिविर पर हमला किया था जिसमें छह सैनिक शहीद हो गए थे। इसमें एक नागरिक की भी मौत हो गयी थी और तीन आतंकवादी मारे गए थे।

सोमवार को घटनास्थल पर पत्रकारों से बात करते हुए पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) अजय शर्मा ने कहा था कि एक चौकी पर दो गोलियां चलने की आवाज सुनी गई, जिसमें एक सैनिक घायल हो गया।

उन्होंने कहा, ‘‘गोलीबारी के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं।’’

इसे भी पढ़ें: आत्मघाती हमले से थर्राया काबुल, अब तक 6 लोगों की मौत