जयपुर के लाल ने किया कमाल, जूनियर स्क्वैश चैम्पियनशिप में जीता गोल्ड मेडल

HYP 4857539 cropped 17122024 095632 untitled design 20241217 0 2 3x2 4Q9cvo

Junior Squash Championship: जयपुर के रहने वाले स्कैश खिलाड़ी सुभाष चौधरी ने कमाल कर दिया है. सुभाष ने सिंगापुर में चल रहे जूनियर स्क्वैश चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है. इसउपलब्धि के परिवार में जश्न का माहौल है. बता दें कि स्क्वैश चैम्पियनशिप में मैच के दौरान सुभाष चौधरी को पहले राउंड में बाय मिली थी. इसके बाद गेम पर फोकस कर फाइनल तक जीत लिया.