

(खबरें अब आसान भाषा में)
भारत में विकलांगजन अपने समक्ष मौजूद अनगिनत बाधाओं से किस तरह निपटते हैं? समुदाय अपने नागरिकों को बाधित करने के बजाय सशक्त कैसे बना सकते हैं? भारत में किताबों और साहित्य पाठन के वार्षिक आयोजन, जयपुर साहित्य महोत्सव में, संयुक्त राष्ट्र ने इस वर्ष इन्हीं मुद्दों के जवाब तलाश करने के प्रयास किए.