जयप्रकाश एसोसिएट्स (JAL) के अधिग्रहण की रेस में Adani, JSW, वेदांता समेत 25 ज्यादा कंपनियां शामिल हैं। ₹57,185 करोड़ कर्ज वाली इस कंपनी के लिए EOI की आखिरी तारीख आज यानी 25 मार्च है। आइए जानते हैं कि जयप्रकाश एसोसिएट्स का बिजनेस का क्या है और इसे खरीदने में कौन सी कंपनियां शामिल हैं।