दुनिया भर में तेज़ी से बढ़ती चरम मौसम की घटनाओं के कुछ उदाहरण हैं – स्पेन में रिकॉर्ड तोड़ बाढ़,फ्लोरिडा में भयानक तूफ़ान और दक्षिण अमेरिका के जंगलों में लगी आग. इनसे स्पष्ट होता जा रहा है कि कार्रवाई न करने की कितनी भारी क़ीमत चुकानी पड़ सकती है. यही वजह है कि इस वर्ष संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन COP29 में, जीवाश्म ईंधन के स्वच्छ विकल्प ढूँढने के लिए वित्तीय संसाधन जुटाने के मसले को सबसे ऊपर रखा गया है.
जलवायु परिवर्तन पर लगातार निष्क्रियता का परिणाम हैं, बढ़ती चरम मौसम घटनाएँ
![जलवायु परिवर्तन पर लगातार निष्क्रियता का परिणाम हैं, बढ़ती चरम मौसम घटनाएँ 1 image560x340cropped aTApzq](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/11/image560x340cropped-aTApzq.jpeg)