जलवायु परिवर्तन, वायु प्रदूषण व वनों में आग का कुचक्र, स्वास्थ्य के लिए जोखिम

image560x340cropped zEoYoQ

विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) ने आगाह किया है कि अनियंत्रित जलवायु परिवर्तन, जंगलों में आग लगने की घटनाओं, और वायु प्रदूषण का स्वास्थ्य, पारिस्थितिकी तंत्रों और कृषि पर नकारात्मक असर बढ़ता जा रहा है. प्रदूषित हवा में साँस लेने की वजह से लाखों मौतें होने की आशंका है.