Today’s Weather Update: देश के कई राज्यों से मानसून की विदाई हो चुकी है। जिस कारण कई राज्यों में गर्मी अपने चरम पर है तो वहीं दिल्ली-एनसीआर अब धीरे-धीरे गर्मी की चपेट से निकलकर सर्दियों के स्वागत के लिए तैयार है। यहां हर दिन तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। इस लिहाज से लगता है कि दिल्लीवालों को जल्द ही कंबल ओढ़ने और स्वेटर पहनने की उम्मीद है। वहीं, देशभर के कई राज्यों में मानसून अपने अंतिम चरण में है। इन राज्यों में रुक-रुककर बारिश होने का सिलसिला जारी है। पूर्वोत्तर के लोग लगातार हो रही भारी बारिश से काफी परेशान हैं। इसके अलावा बंगाल की खाड़ी में उठ रहे तूफान का बवंडर भी कई राज्यों की आबोहवा पर असर डाल सकता है। ऐसे में चलिए जान लेते हैं कि भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को राज्यों में मौसम का हाल कैसा रहने वाला है।
दिल्ली में ठंड की हलचल
दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, राजस्थान समेत कई अन्य राज्यों से मानसून विदा हो चुका है। जिसके बाद से दिल्ली में अबतक लोग बारिश न होने के कारण गर्मी का प्रकोप झेल रहे थे लेकिन अब धीरे-धीरे यहां के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। दिल्ली में लोगों को सुबह और शाम के समय हल्की ठंड महसूस होने लगी है, जिसे देखकर लगता है कि जल्द ही यहां लोग स्वेटर पहने नजर आने लगेंगे। वहीं, हालिया मौसम की बात करें तो सोमवार को दिल्ली में धूप और छांव का सिलसिला जारी रह सकता है। हालांकि सुबह और शाम के समय यहां का मौसम ठंडा रहेगा। आईएमडी की मानें तो 15 अक्टूबर के बाद दिल्लीवालों के लिए चादर या कंबल ओढ़ने का समय आ जाएगा।
यहां होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, 15 अक्टूबर तक तमिलनाडु और पुडुचेरी में, आने वाले 6 दिनों तक केरल में और 14 से 16 अक्टूबर तक आंध्र प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, कर्नाटक में भी सोमवार को भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही गुजरात के कुछ हिस्सों में आज भारी बारिश होने की उम्मीद है। वहीं, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। ऐसे में यहां लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।
कब होगी मानसून की विदाई?
मौसम विभाग के मुताबिक, अगर बात करें पूरे देश से मानसून की वापसी की तो फिलहाल इसके लिए 15 अक्टूबर की तारीख को तय माना जा रहा है। हालांकि मौसम पर निर्भर करता है कि ये तारीख मानसून की आखिरी बारिश की तारीख होगी या इससे पहले या बाद में भी मानसून की विदाई हो सकती है। बहरहाल, मानसून की विदाई के साथ ही देशभर में सर्द हवाओं का सिलसिला जारी हो जाएगा जिसके लिए लोगों को अभी से तैयारी कर लेनी चाहिए।