जस्टिन ट्रूडो के लिए नई मुश्किल लेकर आया नया साल! प्रमुख सहयोगी जगमीत सिंह सरकार गिराने का प्रस्ताव करेंगे पेश
January 1, 2025
अब क्यूबेक के सांसद भी चाहते हैं कि जस्टिन ट्रूडो अपने पद से हट जाएं। क्यूबेक कॉकस के अध्यक्ष स्टीफन लॉजोन ने इस पर सांसदों से परामर्श किया और कहा, “क्यूबेक कॉकस की ओर से प्रधान मंत्री को कोई पत्र नहीं भेजा गया है। दुर्भाग्य से, क्यूबेक कॉकस में जो होता है, वह कॉकस में रहता है