उद्योगपति और टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा का निधन हो गया. टाटा को एक बेहतरीन और ग्लोबल ब्रांड बनाने में उनका योगदान भुलाया नहीं जा सकता है. हालांकि रतन टाटा सिर्फ एक अरबपति नहीं बल्कि एक ऐसे व्यक्ति थे, जिन्होंने टाटा समूह के साथ इस देश और यहां के करोड़ों लोगों के लिए बहुत कुछ दिया है. इसी के साथ रतन टाटा ने खेल जगत में भी खिलाडियों की ज़िन्दगी बदल के रख दी| क्रिकेट खिलाड़ी जो आज ऐश आराम की ज़िन्दगी जीते है उसका आज एक बड़ा कारण टाटा परिवार ही है |
जानिए कैसे Ratan Tata ने बदल दी थी Cricket खिलाड़ियों की ज़िंदगी
![जानिए कैसे Ratan Tata ने बदल दी थी Cricket खिलाड़ियों की ज़िंदगी 1 ratan tata indian cricketer 1728556184484 16 9 sSGCLJ](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/10/ratan-tata-indian-cricketer-1728556184484-16_9-sSGCLJ.jpeg)