जायसवाल ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन 118 गेंद पर 82 रन बनाये. उन्होंने कोहली (36) के साथ गफलत का शिकार होकर रन आउट होने से पहले तीसरे विकेट के लिए 102 रन की साझेदारी की. स्मिथ ने कहा कि जायसवाल के रन आउट से विराट का खेल प्रभावित हुआ.
(खबरें अब आसान भाषा में)