जायसवाल से लेकर राहुल तक… 3 भारतीय क्रिकेटर, पहली बार खेलेंगे डे नाइट टेस्ट

Yashasvi Jaiswal 30 2024 12 e4dd3b0b60253f583338fe2e71781db7 3x2 QGo5zK

Ind vs Aus: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. दोनों टीमें 6 दिसंबर से डे नाइट टेस्ट में भिड़ेंगी. भारतीय टीम में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहली बार पिंक बॉल टेस्ट खेलेंगे. ओपनर यशस्वी जायसवाल से लेकर केएल राहुल तक, पहली बार डे नाइट टेस्ट में खेलेंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में जायसवाल और केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की थी. जायसवाल ने शतक ठोका था वहीं राहुल ने अर्धशतकीय पारी खेली थी. पिंक बॉल टेस्ट में भी दोनों की ओपन करने की उम्मीद है.