Salman Khan Threatening message: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को फिर धमकी मिली है। इस बार ट्रैफिक कंट्रोल को भेजे गए मैसेज में सलमान को जान से मारने की धमकी लिखी गई है। मैसेज करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का करीबी बताया है। जानकारी के मुताबिक मुंबई के ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर एक धमकी भरा मेसेज मिला है।
मैसेज करने वाले ने सलमान खान से लॉरेंस बिश्नोई के साथ लंबे समय से चली आ रही दुश्मनी को खत्म करने के लिए 5 करोड़ रुपए की मांग की है। मैसेज में ये भी लिखा है कि ‘इसको हल्के में ना लें, वरना सलमान खान का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा।’ इस मामले की जांच मुंबई पुलिस से शुरू कर दी है।
धमकी से मची खलबली, जांच में जुटी पुलिस
सलमान खान को ये धमकी ऐसे समय में मिली है जब पिछले दिनों दशहरे के दिन उनके करीबी दोस्त और एनसीपी के दिग्गज नेता बाबा सिद्दीकी की सरेआम गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। वहीं अब सलमान खान को मिली इस धमकी के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस धमकी भरे मैसेज की जांच में लग गई है।
लॉरेंस बिश्नोई से पहले भी मिल चुकी है सलमान खान को धमकी
अप्रैल महीने से ही सलमान लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रडार पर हैं। इस मामले को लेकर अभिनेता 4 जून को मुंबई पुलिस के सामने एक बयान भी दर्ज करा चुके हैं। इस बयान के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई ने अपने गिरोह के सदस्यों की मदद से उनके घर के बाहर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया। अभिनेता के मुताबिक वे उन्हें और उनके मेरे परिवार के लोगों को मारने की योजना बना रहे थे।
मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद पुलिस ने चार्जशीट में दावा किया था कि चलॉरेंस ने सलमान को मारने के लिए छह लोगों को 20 लाख रुपये दिए थे। गैंग ने अभिनेता सलमान खान को मारने के लिए 25 लाख रुपये की सुपारी ली थी।
सलमान खान को दी गई Y+ सिक्योरिटी
बता दें कि हाल ही में सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाई गई है. उन्हें अब Y+ सिक्योरिटी दी गई है। इसके बाद उनकी सुरक्षा में करीब 25 सुरक्षाकर्मी लगे रहेंगे। इनमें करीब 2 से 4 NSG कमांडो और पुलिस सुरक्षाकर्मी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा उनके साथ दो से तीन गाड़ियां रहेंगी, जिसमें बुलेट प्रूफ गाड़ी भी शामिल होगी।
इसे भी पढ़ें- सलमान खान की हत्या का था प्लान, पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई के शार्प शूटर सुक्खा को किया गिरफ्तार