जिगरा हो तो जांगू जैसा.. वो क्रिकेटर जिसने डेब्यू वनडे में दिखाई दिलेरी

amir jangoo 2024 12 d90cb99e52208dff28ef2d58c0dfee09 3x2 DRRYkE

Amir Jangoo debut century: आमिर जांगू ने डेब्यू वनडे में शतक जड़कर पूरी महफिल लूट ली.विंडीज के इस प्रतिभावान बल्लेबाज ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में शानदार शतकीय पारी खेलकर टीम को रोमाचंक जीत दिलाई. 27 साल के जांगू की दिलेर पारी के दम पर मेजबान विंडीज ने बांग्लादेश को सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में 4 विकेट से हरा दिया.जांगू ने डेब्यू मैच में 83 गेंदों पर नाबाद 103 रन बनाए.