PM Narendra Modi Vadodara Roadshow: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वडोदरा में रोड शो के दौरान एक दिव्यांग छात्रा से मुलाकात की है। ये दिव्यांग छात्रा रोड शो के दौरान भीड़ का हिस्सा थी। प्रोटोकॉल की परवाह किए बगैर प्रधानमंत्री मोदी और स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज ने उस छात्रा से मुलाकात की, जिसकी काफी चर्चा हो रही है।
प्रधानमंत्री मोदी वडोदरा में खुली गाड़ी में सवार होकर स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज के साथ रोड शो कर रहे थे। रोड शो के दौरान दिव्यांग छात्रा भीड़ में व्हीलचेयर पर बैठी हुई थी और हाथ में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज की पेंटिंग पकड़े हुए थी। जैसे ही दोनों नेताओं का काफिला नजदीक आया, दोनों ने उस छात्रा की पेंटिंग देखी और वहीं रुक गए। उन्होंने अपने स्टाफ को बोलकर छात्रा की पेंटिंग मंगाई, जिसे स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज ने भी देखा। उसके बाद दोनों गाड़ी से नीचे उतरकर दिव्यांग छात्रा के साथ गए और उससे हाथ मिलाया।
दिव्यांग छात्रा दीया गोसाई (Image: R Bharat)
दिव्यांग छात्रा का नाम दीया गोसाई
दिव्यांग छात्रा का नाम दीया गोसाई बताया जा रहा है। वो एमएस यूनिवर्सिटी की छात्रा है और प्रतिभाशाली चित्रकार भी है। वीडियो में देखा गया कि पेंटिंग देखकर स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज काफी खुश हुए। तभी पीएम मोदी ने अपने स्टाफ की ओर इशारा किया और जीप से नीचे उतरकर छात्रा के पास चले गए। उन्होंने जाते ही छात्रा से हाथ मिलाया और फिर स्पेन के राष्ट्रपति भी छात्रा से मिलने के लिए गाड़ी से नीचे उतर आए।
पेंटिंग देखकर खुश हुए पीएम मोदी और स्पेन के राष्ट्रपति (Image: ANI)
VIDEO
वडोदरा में टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन
इस अनोखे पल ने रोड शो में एक यादगार पल जोड़ दिया, जो दोनों नेताओं की वडोदरा में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड के एयरक्राफ्ट असेंबली प्लांट का उद्घाटन करने के लिए आयोजित किया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पेन सरकार के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज ने वडोदरा में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (टीएएसएल) परिसर में सी-295 विमान के निर्माण के लिए टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। C-295 कार्यक्रम के तहत कुल 56 विमान भारत को मिलने हैं, जिनमें से 16 स्पेन से सीधे एयरबस की तरफ से दिए जाएंगे। बाकी 40 एयरक्राफ्ट भारत में बनाए जाने हैं। टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड भारत में इन 40 विमानों को बनाएगी।
यह भी पढ़ें: ‘सी-295 फैक्ट्री भारत-स्पेन संबंधों को मजबूती…’, उद्घाटन के बाद बोले पीएम मोदी