जुलाना में लगे गुमशुदा विधायक के पोस्टर तो भड़कीं विनेश फोगाट, बोलीं- ‘जुलाना में ही हूं, जिंदा हूं’

vinesh phogat missing if found please inform people of julana post viral 1732168715600 16 9 uQKGuv

हरियाणा के जींद जिले के जुलाना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की विधायक और ओलंपियन विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया पर वायरल हुये ‘लापता विधायक की तलाश’ संबंधी पोस्टर मामले में कहा कि वह क्षेत्र में ही हैं और जिंदा हैं तथा गुमशुदा नहीं हैं।

विनेश ने कहा, ‘‘मैं जुलाना में ही हूं, जिंदा हूं और कहीं गुमशुदा नहीं हूं। मैं अपनों के बीच रही हूं और अपनों के बीच ही रहूंगी। एक महीने में कोई गुमशुदा नहीं हो जाता।’’

कांग्रेस विधायक ने शुक्रवार को जींद स्थित अपने कार्यालय पर लोगों की समस्यायें सुनी और कहा कि जुलाना को विकास के मामले में पीछे नहीं रहने दिया जाएगा। गौरतलब है कि बीते सप्ताह कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। विपक्ष के लोग पोस्टर पर जमकर चुटकी भी ले रहे हैं।

गुमशुदा विधायक के पोस्टर वायरल करने के मामले में कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘यह लोगों की ओछी मानसिकता है। वह गुमशुदा नहीं हैं और जिंदा है। विधायक बने अभी एक महीना ही तो हुआ है। ऐसे में वह लगातार लोगों के बीच जा रही हैं।’’

इसे भी पढ़ें: सुन्नी वक्फ बोर्ड ने अब उदय प्रताप कॉलेज की 100 एकड़ जमीन पर ठोका दावा