जैवविविधता सम्मेलन: बुद्धिमानी से निर्णय लेने, प्रकृति के साथ शान्ति स्थापित करने पर बल

image560x340cropped Q08sK8

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने कोलम्बिया के काली शहर में आयोजित 16वें जैवविविधता सम्मेलन (COP16) को सम्बोधित करते हुए आगाह किया कि पर्यावरणीय संकट, मानवता को ऐसी स्थिति में धकेल रहे हैं जिनसे पारिस्थितिकी तंत्रों, आजीविकाओं और वैश्विक स्थिरता के लिए ख़तरा उत्पन्न हो जाएगा. इसके मद्देनज़र, उन्होंने कहा कि प्रकृति के साथ समरसता स्थापित करना, 21वीं सदी में एक अहम दायित्व है.