
राजस्थान के जोधपुर में कन्हैयालाल जैसी जघन्य हत्याकांड को एक बार फिर दोहराया गया है। यहां एक महिला की बेरहमी हत्या कर उसके शव को टूकड़ों-टूकड़ों में काटकर जमीन में गाड़ दिया। इस सनसनी खेज घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस हत्याकांड के मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन को हिरासत में ले ली है।
बताया जा रहा है कि महिला ब्यूटीशियन का काम करती थी, इसके साथ ही वह प्रॉपर्टी डीलिंग का भी व्यवसाय करती थी। आरोपी ने 50 साल की महिला की हत्याकर उसके शव को 6 टुकड़ों में काट दिया। फिर एक बोरा में डालकर उसे 10 फीट गहरे गड्ढे में गाड़ दिया था। दिवाली से ठीक पहले इस सनसनी खेज घटना ने एक बार फिर उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड की याद ताज कर दी।
सरदारपुरा थाना अधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि सरदारपुर क्षेत्र में रहने वाली 50 वर्षीय अनीता चौधरी की गुमशुदा की रिपोर्ट में परिजनों ने गत 27 अक्टूबर को सरदारपुरा थाने में लिखवाई थी। पुलिस ने जब महिला को लेकर खोजबीन शुरू की तो CCTV फुटेज में एक टैक्सी में बैठकर महिला जाती नजर आई। फिर पुलिस ने नंबरों के आधार पर टैक्सी ड्राइवर को पूछताछ के लिए बुलाया। टैक्सी चालक ने बताया कि महिला को उसने गांगाणा क्षेत्र में छोड़ा था।
पुलिस टैक्सी ड्राइवर को लेकर गांगाणा पहुंची। जांच में पुलिस के सामने यह बात सामने आई कि जिस घर पर टैक्सी ड्राइवर लेकर गया। वह महिला की ब्यूटी पार्लर की दुकान के पास ही रफू की दुकान संचालित करने वाले गुलामुद्दीन का मकान था। पुलिस ने जब गुलामुद्दीन के बारे में पूछा तो यह पता चला कि गुलामुद्दीन घर पर नहीं है। पुलिस को शक हुआ और परिजनों से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो गुलामुद्दीन के परिवार के लोगों ने बताया कि महिला की हत्या करके उसका शव घर के सामने ही 10 फीट गहरे गड्ढे़ में छ्पाि के रखा हुआ है। इसके बाद पुलिस ने गुलामुद्दीन की पत्नी को हिरासत में ले लिया।