पुणे से जोधपुर आने वाली इंडिगो की एक उड़ान को बृहस्पतिवार को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली। हालांकि विमान की गहन तलाशी के बाद सूचना झूठी साबित हुई। पुलिस उपाधीक्षक (पूर्व) आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि हवाई अड्डा प्राधिकार को एक ईमेल मिला था, जिसमें इंडिगो की एक उड़ान को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इस विमान ने पुणे से जोधपुर के लिए उड़ान भरी थी। सूचना पर हवाई अड्डा प्राधिकार ने हवाई अड्डा थाने को सूचित किया।
पुलिस और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हवाई अड्डे पर विमान की तलाशी ली गई। बम निरोधक दस्ते और श्वान दस्ते को भी बुलाया गया। अधिकारी ने कहा, ‘‘विमान को ‘आइसोलेशन बे’ में उतारा गया। यात्रियों के सामान के साथ-साथ विमान की गहन तलाशी ली गई, लेकिन कोई विस्फोटक नहीं मिला। विमान को अंततः 2.05 बजे अपने अगले गंतव्य के लिए उड़ान भरने की अनुमति दी गई।’’
यह विमान पुणे से दिन में 11:50 बजे रवाना हुआ और दोपहर 1:19 बजे जोधपुर हवाई अड्डे पर उतरा। एक सप्ताह के भीतर, इस उड़ान में बम होने की यह दूसरी धमकी थी। इसी विमान में रविवार को भी बम होने की धमकी दी गई थी।