जोमैटो ने पात्र संस्थागत नियोजन के जरिए 8,500 करोड़ रुपये जुटाए

zomato s odd listing by one dish restaurants in chandigarh 1731934301346 16 9 ssMoNJ

ऑनलाइन ऑर्डर लेकर खाना पहुंचाने की सेवा देने वाली कंपनी जोमैटो ने शुक्रवार को कहा कि उसने अपने वृद्धि उद्देश्यों को पूरा करने के लिए पात्र संस्थागत निवेशकों को इक्विटी शेयर बेचकर 8,500 करोड़ रुपये जुटाए हैं। जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने इससे पहले बताया था कि पूंजी जुटाने की प्रस्तावित योजना का मकसद कंपनी के बहीखाते को मजबूत करना है।

कंपनी का पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) निर्गम 25 नवंबर को खुला था और बृहस्पतिवार को बंद हुआ। जोमैटो ने शेयर बाजार को बताया कि उसके बोर्ड की पूंजी जुटाने वाली समिति ने पात्र संस्थागत खरीदारों को 252.62 रुपये प्रति शेयर के निर्गम मूल्य पर 33.65 करोड़ शेयर आवंटित करने को मंजूरी दी है। ये शेयर निवेशकों को निचले मूल्य से पांच प्रतिशत छूट के साथ जारी किये। इस तरह कुल 8,500 करोड़ रुपये जुटाये गए।