‘जो काम मुस्लिम लीग ने किया वही काम समाजवादी पार्टी कर रही है’, अलीगढ़ में CM योगी का तीखा प्रहार

yogi adityanath 1731411013903 16 9 eAC69t

UP By-election: उत्तर प्रदेश में 20 नवंबर को 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के किए सीएम योगी ने आज अलीगढ़ में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर करारा प्रहार किया।

सीएम योगी ने कहा कि 1906, यही अलीगढ़ है जब यहां पर भारत के विभाजन की नींव रखने वाली मुस्लिम लीग की स्थापना इसी अलीगढ़ में हुई थीष अलीगढ़ ने उनकी चलने नहीं दी लेकिन देश को सांप्रदायिक आधार पर बांटने के उनके मंसूबे सफल हो गए। याद रखना मुस्लिम लीग की स्थापना कराची, इस्लामाबाद या ढाका में नहीं हुई, उसकी स्थापना इसी अलीगढ़ में हुई थी और यह खतरनाक मंसूब है अभी भी समाप्त नहीं हुए।

जो काम मुस्लिम लीग ने किया वही काम समाजवादी पार्टी कर रही है- सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उस समय जो काम समाज को बांटने का, उस समय जो विभाजन की खाई, समाज को बांटने का मुस्लिम लीग कर रही थी, वही काम आज समाजवादी पार्टी आपके बीच में कर रही है। देश का दुर्भाग्यपूर्ण विभाजन 1947 में हुआ, लाखों निर्दोष नागरिक काटे गए लेकिन सत्ता की ऐश लेने वाले अपने राजसी ठाट-वाट के साथ सत्ता को अपनी बपोती बनाकर के आज भी जन भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने में लगे हैं।

यूपी 9 सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव

सूबे की नौ सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव होने हैं। वहीं मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी। जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं उनमें कटेहरी (आंबेडकर नगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर शहर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) शामिल हैं। 

इसे भी पढ़ें: ‘जातिगत जनगणना का करोगे क्या, कोई ब्लू प्रिंट है?’, राजनाथ सिंह का राहुल गांधी से सीधा सवाल