Jhansi fire Compensation: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी अग्निकांड पर संवेदनशील रुख अपनाते हुए महत्वपूर्ण घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि हादसे में जान गंवाने वाले नवजात शिशुओं के परिजनों को तत्काल ₹10-10 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएं। वहीं, गंभीर रूप से घायल बच्चों के इलाज और उनके परिजनों की मदद के लिए ₹50-50 हजार की राशि उपलब्ध कराई जाए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को घटना की विस्तृत जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है और उन्हें हर संभव मदद प्रदान की जाएगी।
अचानक कैसे हुआ हादसा ?
नवजात शिशु देखभाल इकाई (NICU) के एक हिस्से में अचानक शार्ट सर्किट हुआ जिससे आग लग गई। इसी भीषण आग में झुलसने से 10 नवजात शिशुओं की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना रात करीब साढ़े दस बजे की बताई जा रही है। चाइल्ड वॉर्ड की खिड़की तोड़कर रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया। बचाव अभियान में 35 से ज्यादा बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।लेकिन इस हादसे में 16 नवजात शिशुओं की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।