झारखंड पुलिस ने हरियाणा और बिहार से 5 एटीएम चोरों को गिरफ्तार किया

gujarat school principal held for killing student for resisting bid to sexually molest her 1727013249382 16 9 wR0gnP

झारखंड पुलिस ने 14 एटीएम से करीब 50 लाख रुपये लूटने के आरोप में एक अंतरराज्यीय गिरोह के पांच सदस्यों को हरियाणा और बिहार से गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि गिरोह ने 23 अगस्त को रामगढ़ थाना क्षेत्र के गोला रोड स्थित एटीएम से 1.30 लाख रुपये लूटने की वारदात को अंजाम दिया था, जिसके बाद विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया।

उन्होंने बताया कि उसी दिन गिरोह ने चतरा जिले में एटीएम से 17.95 लाख रुपये लूटे और अगले दिन बिहार के नवादा जिले में 29.50 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया। अधिकारी ने बताया कि एसआईटी ने गिरोह के सरगना आसिफ उर्फ ​​गंजा (25) को 30 सितंबर को हरियाणा के नूंह जिले से गिरफ्तार किया और उससे मिली जानकारी के आधार पर बुधवार को बिहार के विभिन्न स्थानों से चार और सदस्यों को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान असलम मियां (53), अविनाश गिरी (35), सुनील गिरी (30) और गुड्डू सिंह (25) के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके कब्जे से 1.70 लाख रुपये और चार कारें भी बरामद की हैं।