झारखंड भाजपा प्रमुख ने किया मैय्या सम्मान योजना से वंचित महिलाओं को योजना में शामिल करने का आग्रह

jharkhand bjp leader babulal marandi 1724932227176 16 9 Dvf4hT

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की झारखंड इकाई के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को आरोप लगाया कि राज्य में कई पात्र महिलाएं मैय्या सम्मान योजना के लाभ से वंचित हैं।

मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह किया कि वे उन महिलाओं को योजना में शामिल करें जो अब भी इस योजना से वंचित हैं। राज्य सरकार इस योजना के तहत 18-50 वर्ष आयु वर्ग की महिलाओं को 1,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करती है। मंगलवार को जारी सरकारी आदेश के अनुसार लाभार्थियों को इस महीने से 2,500 रुपये मिलेंगे।

उन्होंने आरोप लगाया कि मैय्या सम्मान योजना के भुगतान में लापरवाही बरती गई है।

झारखंड भाजपा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से धनवार विधानसभा क्षेत्र और राज्य के अन्य हिस्सों में विशेष शिविर आयोजित कर मैय्या सम्मान योजना से वंचित सभी महिलाओं को शामिल करने का आग्रह किया।

झामुमो नीत सरकार ने इस साल अगस्त में मैय्या सम्मान योजना शुरू की थी, जिससे राज्य की 50 लाख से अधिक महिलाओं को लाभ मिला। चुनाव विश्लेषकों का मानना है कि हाल में हुए झारखंड विधानसभा चुनावों में मैय्या सम्मान योजना ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की जीत सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इसे भी पढ़ें: हिमंता सरकार का बड़ा फैसला, सार्वजनिक स्थान पर गोमांस परोसने पर बैन