झारखंड, मुख्यमंत्री की छवि खराब करने के लिए सोशल मीडिया ऑपरेटरों के खिलाफ दो प्राथमिकियां दर्ज

uniform civil code won t be allowed in jharkhand says cm hemant soren 1730643070959 16 9

Jharkhand: झारखंड पुलिस ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्य की छवि खराब करने के लिए कथित रूप से अभियान चलाने वाले दो सोशल मीडिया ऑपरेटरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

सोरेन और सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर मुख्यमंत्री और राज्य की छवि खराब करने के लिए परोक्ष रूप से अभियान चलवाने का आरोप लगाया था, जिसके बाद प्राथमिकियां दर्ज की गईं।

सोरेन ने लगाया था ये आरोप

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “मुख्यमंत्री और राज्य की छवि के खिलाफ अभियानों के लिए दो प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं।”

सोरेन ने आरोप लगाया था कि भाजपा ‘विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है’ और राज्य में झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन के खिलाफ प्रचार करने के लिए ‘95,000 व्हाट्सऐप ग्रुप बनाए’ गये हैं।

झामुमो के प्रवक्ता विनोद पांडे ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “हमने रांची के गोंडा और रातू थानों में इस तरह के अभियानों के लिए दो शिकायतें दर्ज कराई हैं।”

झामुमो ने यह मामला निर्वाचन आयोग के समक्ष भी उठाया था। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के. रवि कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि आयोग ने मामले पर संज्ञान लिया है और इस संबंध में एक अनुपालन रिपोर्ट भेजी गई है।

यह भी पढ़ें: देवेंद्र फडणवीस ने दिखाया इस्लामिक विद्वान का वीडियो, वोट जिहाद का जिक्र कर किसपर साधा निशाना? 

प्रातिक्रिया दे