झारखंड के साहिबगंज जिले में कोयला परिवहन के लिए एनटीपीसी द्वारा संचालित रेलवे पटरी का एक हिस्सा विस्फोट से क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना बरहेट थाना क्षेत्र के रंगा गांव के पास मंगलवार मध्यरात्रि के आसपास हुई।
साहिबगंज के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हमने जांच शुरू कर दी है। इस घटना में किसी आपराधिक गिरोह के शामिल होने का संदेह है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह लाइन भारतीय रेल नेटवर्क का हिस्सा नहीं है। इसका संचालन एनटीपीसी द्वारा गोड्डा के लालमटिया से पश्चिम बंगाल के फरक्का में अपने बिजलीघर तक कोयला परिवहन के लिए किया जाता है।’’
पुलिस ने बताया कि विस्फोट से पटरी का करीब 470 सेंटीमीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। क्षतिग्रस्त हिस्से को ठीक करने का काम जारी है।
यह भी पढ़ें: VIDEO: कर्नाटक CM गांधी जयंती पर पहुंचे श्रद्धांजलि देने, खुल गया जूते का फीता; फिर जो हुआ वो VIRAL