
Malini Awasthi Pritam Chalun Tumhare Sang : मालिनी अवस्थी ने रिपब्लिक भारत के ‘संगम-साहित्य, सुर और शक्ति’ मंच पर अपनी अनोखी प्रतिभा से सभी को हैरान कर दिया। मालिनी अवस्थी ने अपनी गायकी और कला का नया रूप पेश किया, जिसने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी मधुर आवाज और अनूठी प्रस्तुति ने मंच पर एक खास माहौल बना दिया। मालिनी का यह प्रदर्शन उनके मल्टी टैलेंट को उजागर करता है, जो सिर्फ गायन तक सीमित नहीं है, बल्कि वह मंच पर अपने हर रूप में परिपूर्ण परिचय देती हैं। फिर चाहे महिलाओं के सम्मान की बात हो या महिलाओं की ताकत की, जोश से भरी मालिनी अवस्थी ने इस दौरान एक 100 साल पूरानी बात छेड़ दी, सबसे खास यह रही कि मालिनी अवस्थी ने एक ऐसा गाना गाया जो ब्रिटिश गवर्नमेंट ने बैन कर दिया था, उन्होंने बताया कि ये गाना लगभग 100 साल से भी ज्यादा पुराना है, जिसमें एक महिला की ताकत को भांपा जा सकता है, गाने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि 100 साल पहले हमारी दादी नानी कितनी ताकतवर हुआ करती थीं। इस खास गाने का नाम ‘प्रीतम चलूं तुम्हारे संग, जंग में पकड़ूंगी तलवार’ है। मालिनी अवस्थी के इस जोशीले गाने ने रिपब्लिक मंच पर धमाल मचा दिया, हर कोई झूमने को मजबूर हो उठा जब पता चला कि 100 साल पहले ये गाना लिखा गया था, लेकिन ब्रिटिश गवर्नमेंट ने इसे बैन कर दिया, गाना सुनकर आप खुद ही समझ जाएंगे कि आखिर क्यों उस वक्त ये गाना बैन किया गया होगा।