आज कल गैंग्स्टर लॉरेंस बिश्नोई लगातार मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं। सलमान खान को काला हिरण मामले में माफी मांगने की मांग कर रहा लॉरेंस बिश्नोई लगातार इस बात का दबाव बना रहा है कि सलमान खान बिश्नोई समाज से माफी मांगे। ये मामला तब और भी सीरियस हो गया जब मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई और इस हत्या की जिम्मेदारी अपने गुर्गों के माध्यम से लॉरेंस ने ले ली। अब लॉरेंस बिश्नोई को लेकर एक्सपर्ट बताते हैं कि वो कैसे अपने हर प्लान में सफल हो जाता है? चाहे सिद्धू मूसेवाला की हत्या हो या फिर करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव गोगोमेड़ी की हत्या की बात हो।
आखिर लॉरेंस बिश्नोई कैसे अपने हर टार्गेट को आसानी से पूरा कर लेता है? ये सवाल हर किसी के जेहन में उठ रहा है। दिल्ली के पूर्व पुलिस अधिकारी एल एन राव बताते हैं, लॉरेंस बिश्नोई अपने आप को जुर्म की दुनिया का बेताज बादशाह साबित करने की न सिर्फ कोशिश कर रहा है बल्कि उसे साबित भी कर हा है। अगर ये बातें सही हैं जितनी हत्याों की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई ने जिम्मेदारी ली है तो इसके सफल होने के पीछे एक खास वजह है वो है लॉरेंस के एक खास अंदाज से काम करने का तरीका जो इसे औरों से अलग बनाता है। वो खास तरीका ये है कि वो जेल में रहते हुए अपनी गाइडलाइंस के जरिए अपने टार्गेट को सफलता पूर्वक निपटा देता है।
लॉरेंस इस तरह से देता है टारगेट किलिंग को अंजाम
लॉरेंस जेल में रहते हुए ही अपने टार्गेट को अंजाम कैसे देना है इसका प्लान तैयार कर लेता है। वो सबसे पहले अपने टारगेट किलिंग करने वाले शख्स की अपने आदमियों से रेकी करवाता है, इसके बाद अपने आदमियों को बेहतरीन हथियार मुहैया करवाता है ताकि टार्गेट किलिंग के समय उसे किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न आए। जैसे सिद्धू मूसेवाला केस में लॉरेंस बिश्नोई ने जिगाना पिस्टल का किया था इस्तेमाल किया था। अपने ऑपरेशन को अपने निर्धारित टाइम पर खत्म करना है ये उसकी पहली प्राथमिकता होती है इसके लिए कहीं कोई कोर कसर न छूट जाए वो इसपर पूरी तरह से आश्वस्त रहता है।
बाबा सिद्दीकी मर्डर केस
लॉरेंस अपने काम को अंजाम देने के लिए एक प्लान और भी रखता है। मान लीजिए कि अगर प्लान ए फेल हुआ तो प्लान बी के मुताबिक उसी समय उस टारगेट को पूरा किया जाए। जैसे कि बाबा सिद्दीकी को मारने के लिए पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वो बाप-बेटा दोनों का कत्ल करने के लिए आए थे। लेकिन बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी का फोन आ गया और वो वापस ऑफिस में लौट गया लेकिन प्लान बेकार न जाए इस वजह से दोनों शूटर्स ने बाबा सिद्दीकी को मौके पर ही गोलियों से भून दिया बेटे के आने का इंतजार नहीं किया। उनका प्लान ये भी था कि वो नजदीक जाकर लोगों की आंखों में मिर्ची वाले स्प्रे करेंगे और फिर बाबा सिद्दीकी और बेटे जीशान सिद्दीकी की हत्या कर देंगे।
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड
इसके पहले 5 दिसंबर 2023 को राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड की जिम्मेदारी भी लॉरेंस बिश्नोई के साथी रोहित गोदारा ने ली थी। इस हत्याकांड में भी लॉरेंस के गुर्गों ने बेहतरीन हथियारों का प्रयोग किया था क्योंकि कोई चांस नहीं छोड़ा था किसी के लिए। जब भी लॉरेंस बिश्नोई ऐसी कोई टार्गेट किलिंग की सुपारी लेता है तो उसी हिसाब से वो नए शूटरों को हयार करता है जिनका आपराधिक रिकॉर्ड बहुत बड़ा नहीं होता है ताकि उन पर कोई इतनी बड़ी वारदात के लिए शक न कर सके।
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड
इसके पहले 29 मई 2022 को हुए सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जिम्मेदारी भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की साल 2022 में लॉरेंस बिश्नोई के शूटर्स ने चारो ओर से उसकी थार जीप घेरकर गोलियां बरसाईं थीं और इस दौरान सिद्धू मूसेवाला को कुल 24 गोलियां लगीं थी। इस हमले में लॉरेंस बिश्नोई के अलावा गोल्डी बराड़ के शूटर्स शामिल थे। इस हमले में सिद्धू मूसेवाला के गुर्गों ने जिगाना पिस्टल का इस्तेमाल किया था, जो कि एक दम अपडेटेड वेपन था।