टीम इंडिया की दूसरी पारी के बीच कुलदीप यादव ने पिच का बताया हाल

Kuldeep Yadav 4 2024 10 743914fc7b273d552b99b956517b3a9a 3x2 76qzOb

चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव का कहना है उन्हें उम्मीद है कि यह विकेट पांचवें दिन और टर्न लेगी. उन्होंने कहा कि विकेट पर अभी से टर्न शुरू हो चुका है. भारतीय टीम दूसरी पारी में इतना स्कोर बनाना चाहेगी जिससे आखिरी पारी में गेंदबाजों के पास कुछ करने का मौका हो. भारतीय टीम मेहमानों की पहली पारी में बनाए गए कुल रन संख्या से 125 रन पीछे है.