India vs New Zealand 2nd Test Day 3: भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में पिछड़ती नजर आ रही है. तीसरे दिन के खेल के पहले सेशन में भारत को हर हाल में कीवी टीम के बचे 5 विकेट कम से कम रन देकर हासिल करना होगा. 301 रन की बढ़त ले चुका न्यूजीलैंड मैच में भारत से आगे निकल चुका है. कीवी टीम ने पहली पारी में 259 रन बनाए थे जबकि भारतीय टीम 156 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी.
टीम इंडिया के पास 2 घंटे का वक्त, करना होगा चमत्कार वर्ना हो सकता है खेल खत्म
![टीम इंडिया के पास 2 घंटे का वक्त, करना होगा चमत्कार वर्ना हो सकता है खेल खत्म 1 ind vs nz test series 2024 10 2b470c213995505528359adf3ae36871 3x2 9EeV7g](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/10/ind-vs-nz-test-series-2024-10-2b470c213995505528359adf3ae36871-3x2-9EeV7g.jpeg)