टीम इंडिया में होगी बैटिंग कोच की एंट्री? क्यों आई ऐसी नौबत

team india 1 2025 01 e74a7df954e063d7016d74bb6d70dbef 3x2 SpwMFD

Team India new batting coach news: भारतीय टीम को नया बैटिंग कोच मिल सकता है. बीसीसीआई जल्द ही गौतम गंभीर के सपोर्ट स्टाफ में किसी दिग्गज बल्लेबाज को बतौर बैटिंग कोच नियुक्त कर सकती है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय बल्लेबाजों की नाकामी के बाद भारतीय बोर्ड नए बैटिंग कोच के बारे में सोच रहा है. रिव्यू मीटिंग के बाद पता चला है कि बोर्ड और गंभीर के बीच इसके बारे में बातचीत हुई है. विराट कोहली से लेकर कप्तान रोहित शर्मा तक ऑस्ट्रेलिया में बैटिंग में फ्लॉप रहे थे.