साल 2024 में टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े मैच विनर के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले अर्शदीप सिंह को टी-20 क्रिकेटर आफ दि ईयर चुना गया. भारत को वर्ल्ड जिताने में अहम योगदान देने वाले अर्शदीप सिंह ने 61 टी20 मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है. जिसमें इस तेज गेंदबाज ने 17.91 की एवरेज, 13.03 की स्ट्राइक रेट और 8.25 की इकॉनमी से 97 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है.
टी-20 क्रिकेट के नए किंग बने अर्शदीप सिंह, वर्ल्ड कप जिताने का मिला इनाम
![टी-20 क्रिकेट के नए किंग बने अर्शदीप सिंह, वर्ल्ड कप जिताने का मिला इनाम 1 arshdeep 2 2025 01 c97beb27e20676717be046d83d6c4836 3x2](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/01/arshdeep-2-2025-01-c97beb27e20676717be046d83d6c4836-3x2-xM94iq.jpeg)