टी20 में बने 429 रन… 6 गेंद पर चाहिए थे 22 रन, गेंदबाज ने अकेले पलट दी बाजी

sri lanka 2025 01 bf5f6e3807093e1cd4670b12d30ee710 3x2 uzqSEN

SL vs NZ T20: श्रीलंका ने साल 2025 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में मेहमान टीम ने मेजबानों को आखिरी ओवर में हराया. 218 रन बनाने के बावजूद श्रीलंका को आखिरी ओवर में जीत मिली. इस मुकाबले में क्या कुछ नहीं था. आखिरी ओवर में मेजबान न्यूजीलैंड को 22 रन की जरूरत थी लेकिन बिनुरा फर्नांडो ने दबाव के पल में कसी हुई गेंदबाजी कर बाजी पलटकर टीम को शानदार जीत दिला दी.